Breaking

Thursday 2 April 2020

इंदौर के 75 में से 56 मरीजों में सोर्स पता नहीं लगा, इसका मतलब कम्युनिटी ट्रांसमिशन

इंदौर में अब सामुदायिक स्तर पर कोरोनावायरससंक्रमण फैलने की आशंका है, इसकी वजह यहां बड़ी संख्या में ऐसे कोरोना पॉजिटिव मरीजों का सामने आना हैं, जो न तो विदेश से लौटे हैं और न हीं इनके विदेशी यात्रियों से संपर्क में आने का कोई सबूत है। इंदौर में 75 में से 56 मरीजों कों संक्रमण किससे हुआ, यह पता नहीं है। प्रदेश से 64 मरीजों को संक्रमण का कारण अज्ञात है। अब तक 8 ऐसे मरीज ही सामने आए हैं, जो विदेशों से संक्रमित होकर आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा6 जबलपुर के हैंऔर एक भोपाल की युवती है।

इंदौर

कुल संक्रमित 63
विदेश से 1
लोकल 7
अज्ञात से 54

उज्जैन

कुल संक्रमित 5
विदेशों से संक्रमित 1
लोकल संक्रमण 2
अज्ञात संक्रमण 3

ग्वालियर

कुल संक्रमित 2
विदेशों से संक्रमित 00
लोकल संक्रमण 00
अज्ञात संक्रमण 2

भोपाल

कुल संक्रमित 3
विदेश से 1
लोकल से 1
अज्ञात से 1

शिवपुरी

कुल संक्रमित 2
विदेश से 0
लोकल से 0
अज्ञात से 2

भोपाल में लंदन, जबलपुर में दुबई, थाईलैंड, स्विट्जरलैंड व जर्मनी से पहुंचा कोरोना

अगर विदेश से लौटे यात्रियों का ट्रैक रिकार्ड देखें, तो प्रदेश में सर्वाधिक संक्रमित दुबई से यात्रा कर लौटे थे। भोपाल की युवती लंदन से लौटी थी, वहीं जबलपुर के तीन यात्री दुबई और थाईलैंड की यात्रा करके आए थे। जबलपुर का ही एक मरीज जर्मनी और स्विटजरलैंड होकर आया था। इसके बाद दो और यात्री दुबई की यात्रा से भारत लौटे थे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
रेलवे इंदौर और महू में 80 कोच तैयार कर रहा है, इनमें आइसोलेशन वार्ड बनाया जा सकेगा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aDMrPV

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box