Breaking

Sunday 22 March 2020

जिन सड़कों पर कल तक हेवी ट्रैफिक रहता था, वहां आज एक भी गाड़ी नहीं; लोग बोले- कई दिनों तक घर पर ही रहें

गुवाहाटी से अब्दुल गनी. कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए रविवार को 14 घंटे के लिए बुलाए गए जनता कर्फ्यू का असर देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी दिख रहा है। असम की राजधानी गुवाहाटी समेत राज्य के कई बड़े शहरों और इलाके सूने पड़े हैं। गुवाहाटी की जिस जीएस रोड पर रोज हेवी ट्रैफिक दिखता था, उस रोड पर रविवार को एक भी गाड़ियां नहीं दिखीं। इतना ही नहीं, शहर में सभी बाजार भी बंद हैं।


गुवाहाटी के फैंसी बाजार में दुकान लगाने वाले इब्राहिम अली कहते हैं "हमें प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करना चाहिए। ये न सिर्फ हमारी हेल्थ बल्कि लाइफ के लिए भी जरूरी है। सिर्फ आज ही नहीं बल्कि अगले कई दिनों तक हमें घर के अंदर ही रहने की कोशिश करनी चाहिए। आज यहां पूरी तरह से शटडाउन है।'


असम के अलावा बाकी उत्तर-पूर्वी राज्य जैसे- त्रिपुरा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश में भी रविवार सुबह से ही लोग घरों में बंद हैं। मेघालय में जनता कर्फ्यू से एक दिन पहले ही यानी शनिवार से ही सबकुछ बंद हो गया है। मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने शनिवार को "कोरोनावायरस अवेयरनेस डे' के तौर पर बंद बुलाया था।


इसके अलावा, मेघालय, असम और बाकी उत्तर-पूर्वी राज्यों में सभी टूरिस्ट स्पॉट भी बंद कर दिए हैं। धार्मिक स्थलों पर भी लोगों के आने पर रोक लगा दी है। असम के कामाख्या मंदिर को भी टूरिस्ट के लिए बंद कर दिया गया है।


असम में 4 साल के बच्चे की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई
असम में शनिवार को चार साल के जिस बच्चे को कोरोना पॉजिटिव बताया गया था। उसकी दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी है। अब तक असम में कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Guwahati Itanagar Janata Curfew Coronavirus Live | Janata Curfew In Guwahati Assam Imphal Agartala Shillong Hospital BUS Railway Train Latest Today Updates


from Dainik Bhaskar /national/news/north-east-janata-curfew-coronavirus-live-guwahati-assam-imphal-agartala-shillong-hospital-bus-railway-train-latest-today-updates-127030302.html
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box