Breaking

Sunday 22 March 2020

तमिलनाडू ने कर्फ्यू कल सुबह 5 बजे तक बढ़ाया, अम्मा कैंटीन खुली हैं लेकिन बाजार, दुकाने बंद; आवश्यक जरूरतों के लिए दुकानें और मेडिकल स्टोर खुले

चेन्नई से श्रेष्ठा तिवारी. चीन से फैले महामारी कोविड-19 के चलते मरीजों की संख्या भारत में लगातार बढ़ रही है। इसे फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा जनता कर्फ्यू की अपील के बाद चेन्नई में कर्फ्यू का पालन गंभीरता से किया जा रहा है। तमिलनाडू सरकार ने कर्फ्यू कल सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया है। लॉक डाउन से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। दूसरे राज्यों के मजदूर चेन्नई एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर फँसें दिखाई दिए। स्टेशन के बाहर कतार में बैठे लोगों का कहना है की स्टेशन के अंदर पीने का पानी एवं शौचालय सुविधा पर भी सुरक्षा कर्मियों ने पाबंदी लगा रखी है।


दूसरे प्रदेशाें से आए रेल यात्रियों को परेशानी
बिहार से आए दीपक का कहना है कि कर्फ्यू का उन्हें पता नहीं था, बिस्कुट और पानी भी दूसरों से लेकर खाना पड़ रहा है। कई लोग तत्काल में खरीदी टिकटों पर परेशानी जाता रहे। कुछ लोगों का कहना है कि जब कर्फ्यू था तो बुकिंग क्यों की? रेलवे के मुताबिक ऐसे टिकटों का रिफंड कर दिया जाएगा या वैकल्पिक सुविधा का इंतजाम किया जाएगा। डाक विभाग के बालाजी का कहना है कि यात्रियों को पिछले कुछ दिन से रेल गाड़ियों में उनके राज्य भेजा जा रहा है। यदि वायरस को फैलने से बचाना है तो क्या मुँह पर मास्क लगाकर रेल यात्रा की जा सकती है। एक रेलगाड़ी में 4000 संख्या में लोगों को भेजना सही नहीं है।

प्रशासन की भी तरफ से भी कड़ाई का पालन किया जा रहा है।

सार्वजिनक परिवहने सेवाएं निलंबित
जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों की सुविधा के लिए अम्मा कैंटीन खुली हैं। हालांकि तमिलनाडु में सार्वजनिक परिवहन सेवा निलंबित कर दी गई हैं। केवल आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस और हाइवे-टोल प्लाजा पर निजी गाड़ियों की स्क्रीनिंग के बाद जाने दिया जा रहा है। आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकाने और मेडिकल स्टोर के अलावा अन्य सभी बाजार, दुकानें, मंदिर और समुद्र तट बंद हैं लेकिन नगर निगम सार्वजिनक जगहों को सैनेटाइज किया जा रहा है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है


from Dainik Bhaskar /coronavirus/news/tamil-nadu-extended-curfew-till-5-am-tomorrow-amma-canteens-open-but-markets-shops-closed-shops-and-medical-stores-open-for-essential-needs-127030355.html
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box