Breaking

Monday 23 March 2020

बॉर्डर रोड्स टास्क फोर्स ने चार महीने में 360 फीट लंबा सस्पेंशन ब्रिज बनाया, लोगों के लिए खोला

गंगटोक. उत्तरी सिक्किम को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला सस्पेंशन ब्रिज लोगों के लिए खुल गया है। पुल चुंगथांग इलाके के मुंशीथांग के पास तीस्ता नदी पर बना है। यह 360 फीट लंबा है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने बताया कि पुल 4 माह में बनकर तैयार हुआ है।

बॉर्डर रोड्स टास्क फोर्स की सड़क निर्माण इकाई ने पिछले साल अक्टूबर में बनाना शुरू किया था और जनवरी 2020 में पूरा कर लिया। यह ब्रिज लाचेन के लाेगाें के साथ-साथ भारतीय सेना के लिए मददगार साबित होगा।

  • जून 2019 काे बादल फटने से आई बाढ़ में यहां का 180 फीट लंबा लाेहे का पुराना पुल बह गया था
  • सीमा सड़क संगठन के मुताबिक लोगों के लिए इस पुल का निर्माण जरूरी हाे गया था


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पुल को पिछले साल अक्टूबर में बनाना शुरू किया था और जनवरी में पूरा कर दिया गया था।


from Dainik Bhaskar /interesting/news/360-feet-long-suspension-bridge-built-in-four-months-open-to-the-public-127034272.html
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box